Breaking News

“वोटर कार्ड में 124 साल, असल उम्र 35; कांग्रेस ने टी-शर्ट पहनकर जताया विरोध”

बिहार के सिवान जिले की रहने वाली मिंता देवी की उम्र को लेकर सियासी बवाल मचा है। उनकी उम्र वोटर कार्ड में 124 साल बताई गई है और उनकी डेट ऑफ बर्थ 1900 लिखा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने  उनके नाम की लिखी टीशर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया था। अब पता चला है कि मिंता देवी की उम्र 35 साल है। मिंता देवी की उम्र वोटर कार्ड में 124 साल बताने पर वो और उनका परिवार परेशान हैं और खुद ही मिंता देवी भी इसे लेकर परेशान हैं और उन्होंने कहा कि जब उनलोगों ने देखा ही नहीं है तो कैसे वोटर आईडी कार्ड बना दिया। दरअसल, मिंता देवी की डेट ऑफ बर्थ 1990 है, जबकि वोटर लिस्ट में ये 1900 बताया गया है, और इस तरह वोटर लिस्ट में उनकी उम्र 124 साल बताई गई है।

मिंता देवी ने कहा, जो बनाने वाला है वो हमको देखा ही नहीं है तो ऐसा कैसे बना दिया। उन्होंने कहा कि मैंने वोटर लिस्ट बनवाने में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। आधार कार्ड में मेरी उम्र 15/07/1990 लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कोई मुझसे मिलने नहीं आया। मेरी उम्र को लोगों ने ही इधर उधर किया है, मैं क्या करूं।

दरअसल, मिंता देवी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जुड़ा है। सिवान के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 मे 526 वें नंबर पर उनका नाम दिख रहा है। उम्र ही नहीं, वोटर लिस्ट में मकान संख्या की जगह उनके पति का नाम लिखा गया है।हालांकि पूरे मामले पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञाल लिया है और कहा है कि उक्त गलती को लेकर मिंता देवी से संपर्क किया गया है। ये भी कहा गया है कि मिंता देवी ने ऑनलाइन आवेदन भरा था। अशुद्धि की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया है और उनकी तरफ से आवेदन ले लिया गया है। वहीं मिंता देवी के ससुर तेज बहादुर सिंह ने कहा, ‘ये सरासर BLO की गलती है।’

About NW-Editor

Check Also

कोर्ट में सरेंडर करने वाली लेडी इंस्पेक्टर की कहानी: पंजाब पुलिस की कोरोना योद्धा, 5 लाख लेकर तस्कर छोड़ा, CM ने की सराहना

पंजाब पुलिस की लेडी इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल फिर सुर्खियों में आ गई है। अर्शप्रीत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *