भूख और प्यास से तड़प कर दम तोड़ रही गायें

न्यूज़ वाणी

भूख और प्यास से तड़प कर दम तोड़ रही गायें

मुन्ना बक्श के साथ संवाददाता ओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट
अतर्रा/बांदा | तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड महुआ के ग्राम पंचायत रहुसत में पंचायत द्वारा स्थापित गौशाला में गायें भूख और प्यास के कारण लगातार दम तोड़ रही हैं | ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत द्वारा स्थापित गौशाला में गायों के लिए पर्याप्त भूसा चारा की व्यवस्था नहीं की जाती है और पीने के पानी की भी व्यवस्था सही नहीं है जिसके कारण आए दिन कोई न कोई गौमाता भूख प्यास के कारण मरने के लिए मजबूर है पंचायत के निवासी उमाकांत शुक्ला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रहुसत में ग्राम प्रधान सचिव और रोजगार सेवक द्वारा मिलकर के पंचायत के विकास के लिए धन का बंदरबांट लगातार किया जा रहा है जिसकी आवाज मेरे द्वारा सोशल मीडिया एवं लिखित शिकायत के माध्यम से लगातार उठाता रहता हूं लेकिन प्रधान अपने रसूख का प्रयोग करते हुए गरीब जनता के हक को लगातार डकार रहा है और प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है | ग्राम पंचायत राहुसत के निवासी धनपत प्रजापति ने बताया कि ग्राम प्रधान अशोक कुमार बेड़िया द्वारा अपने चहेते को ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है जो उसको पैसा देता है उसके काम होते हैं और जो पैसा नहीं देता उसके कान नहीं होते हैं आवास के नाम पर गरीबों से 15 से ₹20000 की मांग करते हैं ना देने पर आवास सचिव से मिलकर के अपात्र करा देते हैं जनता इनसे बहुत ही परेशान है, उच्चाधिकारियों से लोगों ने मांग की कि पंचायत के कार्यो की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए ताकि गरीब जनता को उनका हक मिल सके |

About NW-Editor

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 594 जोड़ों का संपन्न हुआ विवाह

  बांदा। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम जनपद के पं0जे0एन0पी0जी0काॅलेज बाॅदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *