Breaking News
??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

नाइट स्वीपिंग सफाई चालू, चेयरमैन ने दिखाई हरी झण्डी

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद में नाइट स्वीपिंग सफाई चालू हो गई जो रात में 7 बजे से 10 बजे रात तक कामर्शियल एरिया में झाड़ू से सफाई कर उसे निकाला हुआ कूड़े को सीधे टाटा मैजिक में भरकर उसका निस्तारण कराया गया। ऐसे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सफाई प्रातः कालीन व सायं कालीन करने के आदेश दिए गए हैं। अध्यक्ष नगर पालिका परिषद राजकुमार मौर्य एडवोकेट व अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार दोनों ने हरी झंडी दिखाकर सफाई की टीम को रवाना किया। सफाई की टीम को तीन भागों में बांटा गया। ज्वालागंज से बांदा सागर रोड पीरनपुर होते हुए बर्मा चौराहा वर्मा चौराहा से कलेक्टरगंज होते हुए हरिहरगंज क्रासिंग तक दूसरी टीम बस स्टॉप से जीटी रोड होते हुए बाकरगंज बाकरगंज से नगर पालिका किराए तक नगर पालिका तिराहे तक तीसरी टीम रोडवेज पुलिस चौकी से आर्य समाज होते हुए चौक चौराहे तक चौक चौराहे से पीली तले चौराहे पीलू तले चौराहा से लाल बाजार होते हुए चौगलिया लाठी मोहाल बाकरगंज तक। इस मौके पर उनके साथ सभासद आरिफ गुड्,डा, सभासद आफताब अहमद, विवेक यादव, संजय लाला श्रीवास्तव, विनय तिवारी, शादाब अहमद, राम सिंह पटेल, श्यामू जायसवाल, आशीष पासवान, नफीस अहमद, अवरअभियंता जल विजय कुमार, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर परवेज अहमद, नफ़ीसुल हक, गजनफर हुसैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *