फतेहपुर। आनंद शिशु विद्या मंदिर स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी रहे। जो इस वार्षिक उत्सव में सरस्वती मां के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।वार्षिक उत्सव में अमित तिवारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करेंगे और पढ़-लिखकर उच्च पद पर आसीन होंगे। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने कला के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को विशिष्ट अतिथि नवीन श्रीवास्तव द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
