Breaking News

“पटना में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की दर्दनाक मौत”

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर इलाके में रविवार देर रात एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जब मानस नया पानापुर गांव में एक जर्जर मकान की छत अचानक ढह गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और इलाके में कोहराम मच गया।

देर रात हुआ हादसा, नींद में समा गया पूरा परिवार: घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है, जब मोहम्मद बबलू (35 वर्ष), उनकी पत्नी रोशन खातून (30 वर्ष), बेटी रुसार (12 वर्ष), बेटा मो. चांद (10 वर्ष) और छोटी बेटी चांदनी (2 वर्ष) रात का खाना खाकर घर में सो रहे थे। उसी दौरान अचानक घर की छत भरभरा कर गिर गई। पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया, जिससे पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। मकान के गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पूरा मकान मलबे में तब्दील हो चुका था। लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाया गया। काफी मशक्कत के बाद जब मलबे से शवों को बाहर निकाला गया, तब तक सभी की सांसें थम चुकी थीं।

इंदिरा आवास योजना के तहत बना था मकान: ग्रामीणों के अनुसार, मृतक मोहम्मद बबलू ने वर्षों पहले इंदिरा आवास योजना के तहत यह मकान बनवाया था। लेकिन घर पुराना हो चुका था और उसकी दीवारों व छत में बड़ी दरारें पड़ गई थीं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह घर की मरम्मत नहीं करवा पा रहे थे। नतीजतन, यह जर्जर मकान परिवार के लिए मौत का कारण बन गया। बबलू खान परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। वह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। गांव के लोगों का कहना है कि बबलू काफी मेहनती व्यक्ति था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह घर की मरम्मत नहीं करा सका।

भाई के बाहर रहने से बची जान: हादसे के वक्त बबलू का भाई गांव से बाहर था, जिससे उसकी जान बच गई। जब उसे घटना की जानकारी मिली, तो वह तुरंत गांव लौट आया। गांव में पहुंचते ही वह बदहवास हो गया। अपने भाई, भाभी और तीन भतीजों की लाश देखकर वह फफक पड़ा। गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। स्थानीय निवासी नसीम अहमद ने बताया कि रात करीब 11 बजे अचानक जोरदार धमाका हुआ। पहले तो लोगों को लगा कि कोई सिलेंडर फटा है, लेकिन जब आवाज के स्रोत की तरफ दौड़े तो देखा कि बबलू का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।

प्रशासनिक टीम और पुलिस ने संभाला मोर्चा: घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना के पीएमसीएच भेजा गया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है ताकि हादसे के पीछे की वास्तविक वजह का पता चल सके। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि मकान पुराना और बेहद जर्जर हालत में था। पिछले कुछ दिनों से दीवारों में दरारें भी देखी जा रही थीं। बारिश और नमी के कारण छत कमजोर हो गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

गांव में मातम और सन्नाटा: इस हादसे के बाद पूरा मानस नया पानापुर गांव शोक में डूब गया है। सुबह होते ही आसपास के गांवों से भी लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं गरीब तबकों के सामने आने वाली कठिनाइयों को उजागर करती हैं। गांव की महिलाओं ने बताया कि रोशन खातून बेहद मिलनसार और नेकदिल महिला थीं। उनकी छोटी बेटी चांदनी को तो सभी अपने घरों में प्यार करते थे। गांव के हर व्यक्ति के चेहरे पर गहरी उदासी है।

स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही और मजबूरी का नतीजा है। यदि मकान की मरम्मत के लिए सरकारी सहायता पहले मिल गई होती, तो शायद यह परिवार आज जिंदा होता। प्रशासन ने भी घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय अधिकारी ने कहा कि घटना की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है और जल्द ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिलेगा।

 

About NW-Editor

Check Also

“‘मैंने उसे मार डाला’: बॉयफ्रेंड की हत्या कर शव के पास घण्टों बैठी रही प्रेमिका, किया खुलासा”

राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादीशुदा प्रेमिका ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *