– सरदार पटेल का मनाया जा रहा 150 वीं जयंती वर्ष
-पत्रकारों को जानकारी देते फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह।
फतेहपुर। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल फाउंडेशन की ओर से मनाए जा रहे सरदार पटेल के 150 वीं जयंती वर्ष समारोह की श्रृंखला में नौ मार्च से अखण्ड सरदार पटेल रथ यात्रा शुरू होगी। यह जानकारी देते हुए फाउंडेश के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह ने बताया कि अखंड सरदार पटेल रथ यात्रा नऊवाबाग से प्रातः दस बजे प्रारंभ होकर कर्पूरी ठाकुर चौराहा डाक बंगला, सदर अस्पताल, ज्वालागंज, वर्मा चौराहा, राधानगर, जयरामनगर चौराहा, जोनिहां चौराहा, अहिल्याबाई होल्कर चौराहा, छत्रपति साहू जी महाराज चौराहा, लाल बहादुर शास्त्री चौराहा, गणेश शंकर विद्यार्थी चौराहा, अवंती बाई चौराहा, शादीपुर चौराहा से पटेल नगर चौराहा पहुंचेगी। जहां विचार गोष्ठी एवं नवनियुक्त विभिन्न जनपदों कानपुर नगर, कानपुर देहात, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों का स्वागत समारोह आयोजित होगा। उन्होने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल देश के इकलौते ऐसे महापुरुष है जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता के आधार पर आजादी के संक्रमण काल में आधुनिक वैश्विक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए खंड-खंड भारत को अखंड भारत व धार्मिक राजनीतिक एवं सामाजिक समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए समाधान की ओर जो कार्य किए हैं उन्हें प्रदेश व्यापी कार्यक्रमों के माध्यम से 31 अक्टूबर तक पटेल फाउंडेशन सतत कार्य करता रहेगा। तीस मई तक प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में संगठन का विस्तार किया जाएगा।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 36;