फिरोजाबाद। जिलाधिकारी द्वारा जारी रोस्टर के क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन एवं बेसिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में कार्यदायी संस्था यूपी सिड़को के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित नहीं हुए, उनके प्रतिनिधि के रूप में अवर अभियन्ता के बिलम्व से उपस्थित होने पर चेतावनी देते हुए भविष्य में समय से बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये। अवर अभियन्ता के द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय पुलखडीत, एका में 800 मीटर बाउण्ड्रीवाल एवं मुख्य भवन की नीव स्तर पर कार्य कराया जा रहा है, ऑवरआल 10 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय लालऊ में अभ्युदय ब्लॉक पर बाहर से प्लास्टर का कार्य चल रहा है, एमडीएम शैड व दिव्यांग शौचालय की चिनाई का कार्य पूर्ण हो गया है तथा गार्ड रूम का कार्य लेन्टल लेवल तक पूर्ण हो गया है। कार्य की प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। विद्यालय परिसर से जा रहे हाई विद्युत हाई टेंशन लाइन को एक सप्ताह में हटाये जाने के निर्देश दिये गये तथा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड जसराना, टूण्डला व फिरोजाबाद के द्वारा 03 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी विद्युत हाई टेंशन लाइन को नहीं हटाये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये गये। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत असंतृप्त विद्यालयों की सूची सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए संतृप्त कराये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वह अपने-अपने विकास खण्ड के समस्त परिषदीय विद्यालयों में निर्धारित कक्षाओं के सापेक्ष कक्षा-कक्षों की आवश्यकता का चिन्हांकन करते हुए प्रस्ताव 17-18 दिसम्बर, 2025 तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये, जिससे प्रत्येक कक्षा हेतु क्लास रूम की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। जर्जर विद्यालय भवनों के ध्वस्तीकरण से प्राप्त शतप्रतिशत धनराशि को विद्यालयों के एस0एम0सी0 खातों में जमा कराये जाने के निर्देश दिये गये। सी0एम0 डैशबोर्ड पर विद्यालय निरीक्षण में अपेक्षित ग्रेड प्राप्त करने हेतु जनपद व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा प्रेरणा एप के माध्यम से माह दिसम्बर, 2025 के विद्यालय निरीक्षण का लक्ष्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की वास्तविक उपस्थिति दर्ज किये जाने एवं डिजिटल रजिस्टर पर प्रतिदिन ऑनलाइन किये जाने के निर्देश के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन वितरण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

News Wani