– अपसाना शाह ने कांशीराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए किया नमन
बांदा। जिला कांग्रेस कार्यलय बांदा मे समाजसुधारक श्री काशीराम पूर्व सांसद की जयन्ती मनाई गई। श्री काशीराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुये का.शहर अध्यक्ष अफशाना शाह ने उन्हें नमन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के का.अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड ने कहा कि पू्र्व सांसद काशीराम सादगी मिसाल बन कर समाज को दिशा दी है। आज उन्हें याद कर हम सब को संबल मिलता है। का महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी एड ने कहा कि श्री काशीराम जी को भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए। डा के पी सेन ने कहा कि काशीराम जी अनेकों बार बांदा आये है उन्हें बांदा वासियों बहुत लगाव था। राज बहादुर गुप्ता, अशोक वर्धन कर्ण, धीरेंद्र पाण्डेय, अशरफ उल्ला रम्पा शब्बीर सौदागर, आदि उपस्थित रहे। अंत मे सभी ने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।