बांदा। होली के पावन पर्व हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के द्वारा बड़े धूमधाम से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया सभी वितरक साथी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी समाचार पत्र विक्रेता संघ बांदा के जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि होली एक ऐसा त्यौहार है कि सभी धर्म को एक समूह में जोड़ता है और अलग-अलग विचारों को भी एक समूह में जोड़ता है इसीलिए हमेशा होली के समय एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी जाती है आगे उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वितरक साथी को एकजुट करना कि आप जब एकजुट रहेंगे तो आपकी शक्ति एकजुट दिखेगी इस मौके में उपस्थित संरक्षक राजकुमार गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता सुरेश चंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष कमलेश पाल इमरान खान सखावत खान शेखर अंकित प्रजापति महेश प्रजापति सुनील शिवहरे संतोष गुप्ता अंकुश प्रजापति गोपी ओमर मलखान कबीर कमल अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे
