Breaking News

स्टोन क्रेशर ग्रुप ने लगाया निशुल्क इलाज कैंप

बांदा। स्टोन क्रेशर संचालकों द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइड लाइन के अन्तर्गत सामूहिक रूप से नरैनी तहसील के जरर क्षेत्र में दो दिवसीय विराट निःशुल्क जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका उप जिलाधिकारी नरैनी सत्य प्रकाश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इस कैम्प में योग्य डाक्टरो ने विभिन्न बीमारियों का कुशलतापूर्वक परीक्षण करके 1000 मरीजों का इलाज किया तथा सभी मरीजों को निःशुल्क दवाइयां दी गई। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी गिरधारी लाल कुशवाहा, वरिष्ठ खनिज अधिवक्ता मनोज कुमार त्रिवेदी, रूप नारायण त्रिपाठी,बिलाल अहमद, डॉ कमलेश निगम, डॉ देव तिवारी, हनुमान दास राजपूत, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनका आयोजकों द्वारा माल्यार्पण व शाल भेंट करके सम्मानित किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। ज्ञातव्य है कि इस कैम्प के आयोजन में इंडस स्टोन क्रेशर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मल्होत्रा ब्रदर्स, मेसर्स एसोसिएटेड वेंचर्स,
मेसर्स यूरेका माइंस एण्ड मिनरल्स एल एल पी, मेसर्स कुंवर विनोद राजा आदि ने सहभागिता की। वरिष्ठ आयोजक कुंवर विनोद राजा ने बताया कि जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,उप जिलाधिकारी नरैनी, खनिज अधिकारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी के सौजन्य से शुक्रवार को प्रारम्भ हुए इस निःशुल्क इलाज कैम्प का आज विधिवत समापन हुआ। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से हम लोगों को बहुत ही सुख और आत्मसंतोष का अनुभव हुआ है।

About NW-Editor

Check Also

गौशाला के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान से हुए सम्मानित

बांदा। आज विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के द्वारा लगातार जिले में संचालित स्थाई व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *