हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ी युवती की हत्या कर दी गई। पुलिस ने युवती के पिता, सौतेली मां और नाना को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा किया है। गिरफ्तार पिता ने पुलिस को बताया कि वह एक युवक से शादी करना चाहती थी जिसका चाल-चलन ठीक नहीं था। परिवार वालों ने उसे बहुत समझाया मगर नहीं मानी। वह उसके साथ दो दफा घर से जा चुकी थी। बिरादरी में बदनामी हो रही थी इसलिए उसे मार डाला।
आरोपियों को मंगलवार सुबह सलेमपुर बंवा से गिरफ्तार किया गया। सादाबाद के गांव बहरदोई में खेतों से होकर जा रहे रजबहे में दो दिन पहले 10 अगस्त को एक युवती का बोरे में बंद धड़ मिला था। कुछ ही दूरी पर उसका सिर भी मिल गया था। पुलिस ने शव की पहचान के लिए ग्राम प्रधानों के व्हाटसएप ग्रुप पर फोटो शेयर की। जिससे उसकी शिनाख्त अलीगढ़ में अकराबाद क्षेत्र के गांव अधीना निवासी हसरत अली की बेटी तमन्ना (21) के रूप में हुई। पुलिस जब गांव पहुंची तो घर पर ताला लगा था और परिवार के सभी लोग फरार थे।
एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि इस मामले में तमन्ना के पिता हसरत अली, उसकी दूसरी पत्नी रानी, रानी के पिता रज्जो पहलवान उर्फ राजू निवासी अल्हेपुर थाना चंदपा हाथरस को गिरफ्तार किया है।इन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि तमन्ना के एक युवक से प्रेम संबंध थे। वह दो दफा उसके साथ घर से चली गई थी। बार-बार समझाने के बाद भी उसी से शादी की जिद पर अड़ी थी। एसपी ने बताया कि हसरत ने अपने ससुर रज्जो पहलवान और पत्नी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और तमन्ना को लेकर आठ अगस्त को अल्हेपुर स्थित अपनी ससुराल पहुंच गया।यहां तीनों से उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। धड़ को बोरे में बंद कर रजबहे में फेंक दिया और सिर कुछ दूर आगे जाकर फेंका। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, वहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।
जुलाई माह में तमन्ना प्रेमी के साथ चली गई थी, लौटकर घर आने के बाद पिता और सौतेली मां ने उसे पीटा था, इसके बाद से वह अपने चाचा फारुख के पास रहने लगी थी। पिता ने बताया कि घटना वाले दिन भी वह घर छोड़कर जा रही थी, तब रास्ते में उन्होंने उसे पकड़ा था, इसके बाद उसे अल्हेपुर में लेकर पहुंच गए।पुलिस के अनुसार, हसरत की शादी 2005 में फिरदौस पुत्री रफीक निवासी चुरसैन थाना चंदपा हाथरस के साथ हुई थी, उससे उसे दो पुत्रियां पैदा हुई। करीब छह साल पहले हसरत ने फिरदौस को घर से निकाल दिया था। तमन्ना व उसकी छोटी बहन निशा को उसने अपने पास रख लिया था। उसके बाद अल्हेपुर निवासी रानी से शादी कर ली थी।