फतेहपुर। हस्वा ब्लाक के छिछनी गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि छिछनी में हरिजन के लिए कब्रिस्तान व मरघट की भूमि है। जिसकी गाटा संख्या 736/0.0500 व 748/ 0.1510 व 749/0.0800 है। जिस पर गांव के ही रहने वाले जबरन अपना मकान बनवाने हेतु सरिया, गिट्टी, मोरम डालकर नींव खुदवा कर मकान का निर्माण जबरदस्ती करवा रहे हैं, मना करने पर गाली गलौज कर रहे हैं। पीड़ित ग्रामीणों ने आरोप लगाया की यह लोग धमकी भी दे रहे हैं। इस दौरान पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि 6 जनवरी को तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था वही लेखपाल ने 7 जनवरी को नाप के लिए कहा था लेकिन कोई नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने जांच करवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। इस अवसर पर अर्जुन, मूलचंद, दिनेश, धर्मपाल, सरजू, राजेंद्र, महावीर, राकेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Check Also
स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई जनपद स्तरीय प्रतियोगिता
– चयनित खिलाड़ी 20 व 21 फरवरी को जोन स्तर पर करेंगे प्रतिभाग फतेहपुर। युवा …