आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां पर आरोप लगा है कि उसने जमीन विवाद के चलते अपने बेटे की हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है. मामले में मृतक के पत्नी के शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
मामला जिले मोटुकुरु गांव का है. गांव की रहने वाली वेंकट शिवम्मा के पास 13 एकड़ का खेत है. इसमें से उसने 5-5 एकड़ जमीन अपने दो बेटों, सुधाकर और शिवाजी को दे दी थी. बची तीन एकड़ जमीन उसने अपने नाम पर रखी थी. सुधाकर को मिली पांच एकड़ जमीन में से एक एकड़ जमीन शिवाजी के नाम पर कर दी गई थी, जिससे सुधाकर के लिए उस जमीन को बेचना असंभव हो गया.