Breaking News

‘मां’ शब्द हुआ शर्मसार: बेटे की आंखों में झोंकी मिर्ची, फिर साड़ी से सुला दिया मौत की नींद

आंध्र प्रदेश के नांदयाल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां पर आरोप लगा है कि उसने जमीन विवाद के चलते अपने बेटे की हत्या कर दी. मामला सामने आने के बाद से हर कोई हैरान है. मामले में मृतक के पत्नी के शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

मामला जिले मोटुकुरु गांव का है. गांव की रहने वाली वेंकट शिवम्मा के पास 13 एकड़ का खेत है. इसमें से उसने 5-5 एकड़ जमीन अपने दो बेटों, सुधाकर और शिवाजी को दे दी थी. बची तीन एकड़ जमीन उसने अपने नाम पर रखी थी. सुधाकर को मिली पांच एकड़ जमीन में से एक एकड़ जमीन शिवाजी के नाम पर कर दी गई थी, जिससे सुधाकर के लिए उस जमीन को बेचना असंभव हो गया.

सुधाकर के ऊपर कर्ज था. इसके लिए वह जमीन बेचना चाहता था. वह बार-बार अपने छोटे भाई शिवाजी से हस्ताक्षर करने के लिए कहता था. इस पर शिवाजी ने हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, जिससे उन दोनों में बीच विवाद शुरू हो गया.

सुधाकर की हुई हत्या

इसके बाद पितृ पक्ष अमावस्या के अवसर पर मां वेंकट शिवम्मा अपने छोटे बेटे शिवाजी के घर आई थीं. उसी समय, सुधाकर भी वहां पहुंचा. उन लोगों में फिर से जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया. झगड़ा बढ़ने के कुछ देर बाद सुधाकर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. इसके बाद, मृतक की पत्नी ज्योति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

मृतक की पत्नी ज्योति की शिकायत के मुताबिक, उसके पति सुधाकर की हत्या उसकी मां वेंकट शिवम्मा ने की. उसने पहले सुधाकर की आंखों में मिर्च पाउडर डाला और फिर साड़ी से फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि सुधाकर की हत्या के लिए मौसी शिवम्मा, देवर शिवाजी और ननद जिम्मेदार हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि इन सबने मिलकर उसके पति की हत्या की है.

जांच में जुटी पुलिस

ज्योति ने आरोप लगाया कि उसने पहले भी कई बार पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने उसकी मौसी और ननद को थाने बुलाया था, लेकिन वे नहीं आईं. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से गांव में मातम छा गया है. लोग चर्चा कर रहे हैं कि सिर्फ एक एकड़ जमीन के लिए एक मां अपने ही बेटे की हत्या कैसै कर सकती है?

 

About SaniyaFTP

Check Also

1 दिन में 18 लाख महिलाओं ने की बस यात्रा, इस राज्य ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

  हर कोई फ्री में यात्रा करना चाहता है। महिलाओं के लिए बस में फ्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *