ब्यूरो संजीव शर्मा
इटावा यातायात माह नवंबर 2025 के तहत शास्त्री चौराहे पर चला जागरूकता अभियान, दोपहिया चालकों को वितरित किए गए हेलमेट।
आपको बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर सीओ यातायात रामगोपाल शर्मा के नेतृत्व में यातायात माह नवंबर 2025 के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना रहा। अभियान के तहत यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने सीओ यातायात राम गोपाल शर्मा द्वारा शास्त्री चौराहे पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किए गए। इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि हेलमेट पहनना न केवल कानूनी आवश्यकता है, बल्कि जीवन सुरक्षा का अनिवार्य साधन भी है। वाहन चालकों को समझाया गया कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस दौरान यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह तथा रेलवे रोड चौकी प्रभारी एस आई दयानंद पटेल, यातायात कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल मनोज कुमार तथा होमगार्ड आक्रोश कुमार मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सदैव हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें। सीओ यातायात रामगोपाल शर्मा ने बताया कि यातायात माह के दौरान जिलेभर में ऐसे कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर हर नागरिक में जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना जागृत हो। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं आमजन ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। संदेश भी दिया “सुरक्षित सफर, नियमों का पालन यही जीवन का सबसे बड़ा संरक्षण।”
News Wani
