फतेहपुर। नमामि गंगे योजना की वर्षगांठ पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला गंगा समिति और वन विभाग द्वारा शिवराजपुर गांव में ये प्रतियोगिताएं कराई गईं। इनमें परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।शिवराजपुर में बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं ने इन आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल और पुरस्कार जीते।रंगोली प्रतियोगिता में माया,आकांक्षा और रुद्रांशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में आयुष शुक्ला, अनुभव तिवारी और रुद्रांशी विजेता रहे, जबकि निबंध प्रतियोगिता में रुद्रांशी, दिव्यांशी और मानसी ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। बिंदकी वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आर.एस. बिष्ट ने विजेताओं को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मक विकास करते हैं और उनमें आत्मविश्वास जगाते हैं। उन्होंने बताया कि नमामि गंगे योजना 4 नवंबर को शुरू हुई थी, जो भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसी उपलक्ष्य में यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।कार्यक्रम का संचालन आलोक गौड़ ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह, वन विभाग के दरोगा रविंद्र कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी मयंक पटेल, दरोगा अंकित वर्मा, श्रुति कीर्ति, भूपेंद्र कुमार और वनरक्षक भुवनेश्वर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

News Wani