फतेहपुर। वीरन कराटे क्लासेस के बच्चों ने हाल ही में महर्षि वाल्मीकि उपवन में आयोजित ऑल कराटे डू एसोसिएशन की बेल्ट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। यह परीक्षा शिहान सुनील श्रीवास्तव और सेंसाई वीरन की देखरेख में सम्पन्न हुई। सभी बच्चों ने कराटे बेल्ट एग्जाम पास कर संस्थान और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सिविल लाइन के सभासद श्री विनय तिवारी ने गांधी पार्क में पहुँचकर सभी बच्चों को कराटे सर्टिफिकेट और बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वाले बच्चों में प्रमुख नाम इस प्रकार हैं। आद्विक यादव, अवनी उमराव, कनक चौधरी, कनिका चौधरी, ध्रुव, शौर्य पाल, आराध्या, आयुषी, आदित्य, श्रद्धा पांडे, ओजस, एंजेल, उज्ज्वल, आरोही।