विजयीपुर, फतेहपुर। क्षेत्र के शिवपुर गेट के सामने स्थानीय लोगों ने मंगलवार को ज्यादा गर्मी देखते हुए राहचलतुओं को सर्बत पिलाया। विजयीपुर क्षेत्र के शिवपुर गेट के सामने स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सुबह से ज्यादा गर्मी होने के कारण स्थानीय व्यापारियों ने एकत्रित होकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोड़ में चलते बाइक सवार, साइकिल सवार और बड़े वाहनों एवं पैदल चलते हुए यात्रियों को रोक कर यात्रियों को ठंडा सर्बत पिलाया गया। जिसमें गुलाब सिंह, रिशू मौर्या, नीलू सिंह, सुनील सिंह, कल्लू मौर्या, नान बच्चा, नवरंग सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।