Breaking News

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई जाएगी दवा

फतेहपुर। जनपद में आगामी 10 फरवरी को तेरह ग्रामीण ब्लाकों एवं शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का आयोजन किया जाएगा। इस दिन पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेन्डाजॉल खिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 1 से 19 साल की आयु के 14 लाख बच्चों को एल्बेन्डाजॉल खिलाने का लक्ष्य है। जो बच्चे दवा खाने से छूट जाएंगे, उनका मापक राउंड 14 फरवरी को आंगनवाड़ी केंद्रों पर खिलाया जाएगा। डॉ. सुरेश कुमार, प्रशिक्षक और राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के नोडल अधिकारी ने बताया कि एल्बेन्डाजॉल साल में दो बार खिलाई जाती है -एक बार फरवरी में अभियान के दौरान और दूसरी बार अगस्त में। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों में कृमि संक्रमण की समस्या से ही उनमें एनीमिया का खतरा पैदा होता है। इसके अलावा, यदि पेट में कीड़े हैं तो वृद्धि तो रुकती ही है, इसके साथ ही बच्चा किसी चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता है और पढ़ाई में पिछड़ जाता है। दवा सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से खिलाई जाएगी। अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे अपने बच्चों को नाश्ता कराकर ही स्कूल भेजें और खाली पेट दवा न खिलाएं।

About NW-Editor

Check Also

विश्व रेडक्रास दिवस पर रक्तदान व मरीजों को किया फल का वितरण

  फतेहपुर। विष्व रेडक्रास दिवस और विष्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसाइटी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *