पिचिंग योजना में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने घटिया सामग्री लगाकर करोड़ों का किया भ्रष्टाचार

बांदा। जनपद में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों की योजना का हुआ बंदर बांट हुआ जिसके चलते ग्रामीणों का जीवन अंधकार में पहुंच रहा है l ग्रामीण इछावर निवासी ने कहा कि नदी की बाढ़ के पानी से होने वाले कटाव को रोकने लिए पिचिंग बनवाने की मांग की गई थी l हर साल केन की बाढ़ से मिट्टी का कटान हो रहा था l नदी किनारे बसे कनवारा, इछावर, लसडा, सबादा गांव कई बार बाढ़ में डूब जाते है l लगभग दर्जन ग्रामीण परेशान हो कर गांव छोड़कर जा चुके है ।ग्रामीणों ने मंत्री सांसद विधायक गांव में लगी चौपाल पंचायत में पिचिंग की मांग की थी जिनके प्रयास से करोड़ों की योजनाएं आई l योजना में विभाग द्वारा कमीशन बाजी के चलते मानक के अनुरूप काम नहीं हुआ निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल घटिया तार पत्थर का प्रयोग किया गया मिट्टी बाहर से लाकर नहीं डाली गई l यहीं से मिट्टी की खुदाई करके अधिकारियों और ठेकेदारों ने अब गांव को और खतरे में डाल दिया उन्होंने बताया कि करोड़ों की पिचिंग बर्बाद है इससे अच्छा पिचिंग ही ना होती तो सुरक्षित होते,क्योंकि जितनी ऊंचाई थी ठेकेदारों ने उसको काट के मिट्टी को समतल कर दिया है बाढ़ आएगी तो सीधा गांव में घुस जाएगी ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की पर कुछ ना हुआ lतेज तर्रार ईमानदार जिलाधिकारी जे रिभा का आगमन हुआ है ग्रामीणों ने उनसे मिलकर शिकायत की शिकायत को संज्ञान लेकर जिलाधिकारी मौके पर पहुंची वही संबंधित अधिकारी जिलाधिकारी को 90% कम होना बता रहे हैं जिलाधिकारी ने काम को सही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया है वहीं अधिकारियों को मार्च 2025 में पूरा करने के सख्त निर्देश दिया है पिचिंग के भ्रष्टाचार में नाराजगी जताते हुए तमाम समाजसेवी संस्थाओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, समाजसेवी पीसी पटेल, श्याम बाबू त्रिपाठी विकलांग सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, बलराम तिवारी बुंदेलखंड किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष चित्रकूट धाम बांदा,नौशाद अली भारती स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,एस नॉमिनी बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि ने कहा है कि सिंचाई खंड तृतीय का बड़ा भ्रष्टाचारी सामने आया है इसमें मंडल स्तरीय जांच होनी चाहिए किसी भी प्रकार की जांच में लापरवाही ना हो, जांच में पाया दोषियों को बक्सा ना जाए और पैसे की रिकवरी भी कराई जाए ।

About NW-Editor

Check Also

रंग गुलाल के बीच केन जल आरती संपन्न, होली पर्व को आपसी सौहार्द और शकुशल मनाने की करी अपील

बांदा । केन जल आरती विधि विधान के साथ संपन्न की गई। जिला मीडिया प्रभारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *