Breaking News

जींस-शर्ट में शपथ, बिना चुनाव बने मंत्री—उपेंद्र कुशवाहा के इंजीनियर बेटे दीपक प्रकाश की चर्चा तेज

नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं। 20 नवंबर को गांधी मैदान में हुए भव्य समारोह में नीतीश कुमार समेत 29 मंत्रियों ने शपथ ली। नीतीश कुमार की नई सरकार में कई नए चेहरों को जगह मिली है। इनमें से अगर किसी ने चौंकाया है तो वो हैं उपेंद्र कुशवाहा के 36 वर्षीय बेटे दीपक प्रकाश। जी हां… दीपक प्रकाश बिना चुनाव लड़े रही मंत्री बन गए हैं। दीपक प्रकाश न तो बिहार विधानसभा की सदस्य हैं और न ही बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। दीपक प्रकाश आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं। मंत्रिमंडल में उनके शामिल होने का किसी को एहसास तक नहीं था।

जींस और शर्ट में शपथ लेने पहुंचे दीपक प्रकाश से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मीडिया को पता चलने से कुछ ही देर पहले मुझे भी पता चला कि मैं मंत्री बन रहा हूं। वहीं, कपड़ों के सवाल पर दीपक प्रकश ने कहा कि कपड़ों से क्या होता है. मुझे समय दीजिए बेहतर काम करके दिखाऊंगा।

22 अक्टूबर 1989 को जन्मे दीपक प्रकाश ने कंप्यूटर साइंस से बैचलर आफ इंजीनियरिंग की है। दीपक ने एमआईटी मणिपाल से डिग्री को हासिल किया है। दीपक प्रकाश 2011 में कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग को पूरा कर चुके हैं। दीपक प्रकाश ने पटना से ही 2005 में आईसीएसई बोर्ड से दसवीं तथा 2007 में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं को क्लियर किया था. एमआईटी मणिपाल से बीई की डिग्री हासिल करने के बाद वह 2013 तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। राजनीति में दीपक प्रकाश ने 2019 में कदम रखा था।

स्मृति मिश्रा से की है लव मैरिज

दीपक प्रकाश ने प्रेम विवाह (लव मैरिज) किया है। उनकी पत्नी का नाम स्मृति मिश्रा है। बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान स्मृति मिश्रा ने भी दीपक प्रकाश के साथ चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था। स्नेहलता, जिन्होंने सासाराम सीट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था, 25,000 से ज़्यादा वोटों से जीतीं।

About NW-Editor

Check Also

“सलमान–मूसेवाला–बाबा सिद्दीकी फायरिंग कनेक्शन: लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका से भारत लाया जा रहा”

गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल अमेरिका से भारत डिपोर्ट किया जा रहा है। उसके बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *