Breaking News

राइफल क्लब ग्राउंड की नीलामी पर लगाई जाए रोक : विशंभर सिंह

 

-बबेरू विधायक की अगुवाई में सपाइयों ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बांदा। बबेरू के सपा विधायक विशंभर सिंह यादव की अगुवाई में तमाम खिलालड़ियों के साथ सपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आयुक्त को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि राइफल क्लब (खेल मैदान) अग्रेजी शासन से आज तक परेड व खेल मैदान रहा है। 1902 ईस्वी से पहली जिले के जमीदार ने यह भूमि पुलिस विभाग को पुलिस परेड व चांदमारी अस्तबल आदि के लिए इस शर्त दी गई थी कि पुलिस लाइन निर्माण के बाद भूमि छोड देंगे। 1990-91 में गैर कानूनी तरीके से नगर पालिका परिषद से राइफल क्लब (खेल मैदान) के कुछ अंश को फ्री होल्ड करा लिया। खेल प्रेमियों व खिलाडियों के विरोध पर उच्च न्यायालय (प्रयागराज) व तत्कालीन मुख्यमंत्री ने स्थगन आदेश जारी करते हुए यथास्थिति बहाल करने के निर्देश दिए। आयुक्त से राइफल क्लब ग्राउंड की नीलामी पर तत्काल रोक लगाने और आदेश जारी करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव ओमनारायण त्रिपाठी विदित, सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष अर्चना पटेल, शाहिद बेग चांद, राजेश कुमार, अबरार फारुकी, आमिर खान मन्नी, शहनवाज खान शानू, इरफान अली समेत तमाम खिलाड़ी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

अलग-अलग 09 मामलों में 13 अभियुक्तों को कारावास व जुर्माने से कराया गया दण्डित

  बांदा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *