Breaking News

कांग्रेस शहर अध्यक्ष कर रहीं एसआईआर प्रक्रिया की कड़ी निगरानी

 

-मोहल्लों में भ्रमण कर वोटर्स को दे रहीं जरूरी जानकारी

बांदा। निर्वाचन आयोग ने जहां बूथ लेवल अाफीसर (बीएलओ) की नियुक्ति करके विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) का अभियान तेज कर रखा है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) एसआईआर में गड़बड़ी पर नजर रखने और मतदाताओं का मताधिकार बचाए रखने में मदद करने का काम कर रहे हैं। इसीक्रम मंे शहर कांग्रेस अध्यक्ष अफसाना शाह ने गुरुवार को अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंटों के साथ मोहल्ले-मोहल्ले जाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार की जानकारी दी और एसआईआर का फार्म भरने का सही तरीका सिखाया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शाह ने कहा कि मोदी-योगी की वोट चोरी की मंशा को कांग्रेसी पूरा नहीं होने देंगे और पूरी एसआईआर प्रक्रिया पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखेंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं को अावश्यक कागजात प्रस्तुत करके अपना मताधिकार बचाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। कहा कि जब तक एक-एक वोटर अपने मताधिकार के प्रति जागरूक नहीं होगा, तब तक एसआईआर के नाम सत्ताधारी वोट चोरी में सफल होते रहेंगे। श्रीमती शाह ने गुरुवार को शहर के निम्नीपार, मर्दननाका, जरैली कोठी, गूलर नाका, कर्बला रोड आदि मोहल्लों का भ्रमण किया और पार्टी के बीएलए के साथ मतदाताओं को एसअाईआर फार्म भरने का सही तरीका बताया।

About NW-Editor

Check Also

अलग-अलग 09 मामलों में 13 अभियुक्तों को कारावास व जुर्माने से कराया गया दण्डित

  बांदा। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *