Breaking News

एसपी बांदा ने थाना जसपुरा का किया बार्षिक निरीक्षण

 

-अभिलेखों, रजिस्टरों व व्यवस्था का बारीकी से परीक्षण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बांदा। शनिवार को पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल द्वारा थाना जसपुरा का बार्षिक निरीक्षण किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा जनसुनवाई रजिस्टर, जीडी, अपराध रजिस्टर, बीट सूचना, शस्त्र लाइसेंस अभिलेख, वारंट/समन रजिस्टर, मुकदमे की विवेचना से संबंधित अभिलेखों सहित अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों के विधिवत संधारण का परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों का अवलोकन कर उन्हे अद्यावधिक करने के निर्देश दिए गए । तथा चेतावनी दी कि अभिलेखों या व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी। अपराधों की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि वांछित व्यक्तियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए साथ ही लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रभावी पैरवी के माध्यम से अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके । लम्बित प्रार्थना पत्रों की जांच कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कम्प्यूटर कक्ष तथा थाना भवन, बैरक, हवालात, स्ट्रांग रूम, वाहन स्टैंड, शौचालय, पानी की व्यवस्था एवं सुरक्षा प्रबंधों का गहन परीक्षण किया । मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे जागरुकता अभियानों तथा प्रगति के बारे में जानकारी ली गई । इस दौरान व्यापक स्तर पर स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों आदि स्थानों पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाकर महिलाओं/बालिकाओं का जागरुक करने के निर्देश दिए गए । निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा सुश्री मेविस टॉक उपस्थित रहीं ।

About NW-Editor

Check Also

अपर जिलाधिकारी ने बबेरू तहसील में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया 

बाँदा। शनिवार को तहसील बबेरू, बाँदा में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *