बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में आज दिनांक 22.11.2025 को थाना बबेरु की मिशन शक्ति पुलिस टीम द्वारा गुम हुई एक 03 वर्षीय बच्चे को सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया । गौरतलब हो कि आज दिनांक 22.11.2025 को थाना बबेरु की मिशन शक्ति टीम जागरुकता अभियान के कार्यक्रम भ्रमणशील थी इसी दौरान एक बच्चा कमासिन रोड सोनार गली तिराहा कस्बा बबेरु के पास मिला । पुलिस टीम द्वारा आस-पास के लोगों से पूछताछ कर बच्चे के परिजनों का पता लगाया गया । जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बच्चा थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर का रहने वाला है, तथा अपनी मां व मामा के साथ कस्बा बबेरु में शादी की खरीदारी करने मे साथ लेकर आई थी । खरीदारी करने में व्यस्त हो जाने के कारण बच्चा रास्ता भटक गया था तथा परिजन उसे काफी देर से खोज रहे थे । पुलिस टीम द्वारा बच्चे को सकुशल उसकी मां तथा मामा को सुपुर्द किया गया । बच्चे के परिजनों ने पुलिस टीम का हृदय से धन्यवाद दिया ।
पुलिस टीम में म0उ0नि0 निक्की पटेल म0हे0कां0 निधि शिवहरे हे0कां0 रजनीश पाण्डेय हे0कां0 सुरेन्द्र कुमार सिंह शामिल रहे।
News Wani
