Breaking News

डकैती के बाद कत्ल: छैमरा गैंग की बर्बरता से कांप उठेगी रूह!

मथुरा में रविवार को मुठभेड़ में मारे गए छैमार गैंग के सरगना असद उर्फ फाती का इतिहास खंगाल रही पुलिस को गैंग के बारे में एक नई जानकारी हाथ लगी है। इसके अनुसार डकैती को अंजाम देने के बाद उसी घर में लाशों पर बैठकर छैमार गैंग के सदस्य खाना खाते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि जहां-जहां छैमार गैंग ने वारदातों को अंजाम दिया वहां की पुलिस से गैंग की जानकारी की गई। जानकारी में पता चला है कि गैंग के सदस्य वारदात के बाद परिवार में किसी सदस्य को जिंदा नहीं छोड़ते हैं। सबसे पहले उनका लक्ष्य यही होता है कि परिवार के सभी सदस्यों को मार दिया जाए।

इसके बाद वह तसल्ली से घर के सामान को खंगालते हैं। चौंकाने वाला तथ्य यह भी सामने आया है कि गैंग के सदस्य जिस घर में वारदात को अंजाम देते हैं, उसी घर में खाना भी खाते हैं। कई घटनाओं की विवेचना करने वाले अधिकारियों ने बताया कि धारदार हथियार से घरवालों की हत्या करने के बाद घर में लाश इधर-उधर पड़ी होती हैं और पूरा गैंग लाशों के आसपास बैठकर भोजन करता है। कई मामलों में तो यह भी पता चला कि है लाशों के ऊपर बैठकर गैंग ने भोजन किया है। उन्होंने बताया कि गैंग खाना अपने साथ लेकर जाता है। इसके अलावा जिस घर में वारदात करते हैं, वहां से भी खाने की वस्तुओं को एकत्रित करते हैं, चूंकि सभी लोगों को मौत के घाट उतार चुके होते हैं तो उन्हें किसी बात का डर नहीं रहता है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस घर में कुत्ता होता है वहां छैमार गैंग वारदात नहीं करता है। क्योंकि जैसे ही यह लोग घर में प्रवेश करते हैं कुत्ता भौंकने लग जाता है। आवाज होने पर लोगों के जागने का डर रहता है। रेकी के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है, यदि घर में कुत्ता होता है तो गैंग अपना टारगेट बदल देता है। इसके साथ ही गैंग का ध्यान चमक दमक वाले घरों पर रहता है। घर की सजावट के हिसाब से वे अंदाजा लगा लेते हैं कि परिवार कितना संपन्न है। प्रयागराज के होलागढ़ के गांव बरईहरख में 2 जुलाई 2020 की रात छैमार गैंग ने विमलेश पांडेय जो पेशे से वैद्य थे, उनके घर पर डकैती को अंजाम दिया था। गैंग ने वैद्य समेत उनके परिवार के चार सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। विमलेश पांडेय वैद्य थे और गांव में मरीजों को दवा देकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। इनके घर की रंगाई पुताई कुछ दिन पहले ही हुई थी। इस कारण छैमार गैंग को लगा कि वैद्य काफी धनाढ्य है और उनके घर को वारदात के लिए चुना।

About NW-Editor

Check Also

पहचान छिपाकर दोस्ती, फिर संबंध; एक गलती से तबाह हुआ युवती का जीवन

मथुरा के गोविंद नगर इलाके की एक युवती से नाम बदलकर दोस्ती करने व संबंध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *