वॉट्सऐप स्टेटस से शुरू हुआ विवाद
इमरान ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर कई आपत्तिजनक वीडियो और टिप्पणियां पोस्ट कीं थी. एक वीडियो में उसने दावा किया कि उसने दो साल में 23 गर्लफ्रेंड बनाईं, जबकि उसका लक्ष्य 50 था. इस वीडियो में वह अलग-अलग लड़कियों के साथ नजर आया, जिनमें से एक ने मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाई थी. वीडियो में इमरान होटल में, जन्मदिन मनाते हुए, और कुछ लड़कियों के साथ अंतरंग पलों में दिखाई दिया. उसने लिखा, “कुछ लोगों की उम्र भी इतनी नहीं, जितनी मेरी गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं.”
एक मिनट 40 सेकेंड का वीडियो हुआ है वायरल
एक मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में वह किसी लड़की के साथ होटल में तो किसी के साथ जन्मदिन मनाता दिख रहा है. इसके अलावा वह किसी को घुमाता तो किसी के साथ किस करता दिख रहा है. एक लड़की वीडियो में मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए हुए भी दिख रही है.
इमरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो हिंदू संगठन से जुड़े लोग हरकत में आ गए. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संगठन धर्म जागरण संघ सहित अन्य संगठनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की. इसके बाद पुलिस ने धर्म जागरण संघ के विष्णु चौहान की शिकायत पर इमरान के खिलाफ धारा 296 और 299 में मुकदमा दर्ज कर लिया.
हिंदू संगठनों में आक्रोश
इमरान के वीडियो और स्टेटस वायरल होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े धर्म जागरण संघ और अन्य हिंदू संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज की. धर्म जागरण संघ के कार्यकर्ता विष्णु चौहान ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि इमरान हिंदू नाम का इस्तेमाल कर लड़कियों को फंसाता था. वह उनके साथ निजी वीडियो बनाता और फिर ब्लैकमेल करने के लिए उनका दुरुपयोग करता. इसके अलावा, इमरान की धार्मिक टिप्पणियों को हिंदू धर्म के खिलाफ षड्यंत्र और भावनाएं आहत करने वाला बताया गया.
मथुरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और इमरान को गिरफ्तार कर लिया. SSP श्लोक कुमार ने बताया, “आरोपी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अनर्गल टिप्पणियां की थीं, जिसके आधार पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इमरान ने कितनी लड़कियों को निशाना बनाया और क्या उसने ब्लैकमेलिंग के लिए वीडियो का इस्तेमाल किया.”