Monday , July 28 2025
Breaking News

दीदी ने जैसे ही रिमोट से बदला चैनल, परिवार में छाया मातम

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ी बहन ने टीवी का रिमोट लेकर चैनल बदला तो छोटी को गुस्सा आ गया. उसने दीदी से रिमोट वापस मांगा. जब दीदी ने रिमोट वापस नहीं किया तो दोनों में लड़ाई शुरू हो गई. फिर छोटी बहन गुस्से में दूसरे कमरे में चली गई. वहां उसने फांसी का फंदा बनाया और उससे झूल गई. घटना 22 मई की सुबह की बताई जा रही है. बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया. मां बार-बार बेटी को याद करके बेहोश हो जा रही है.

मामला कोरची तालुका मुख्यालय से 5 किलोमीटर इलाके का है. यहां बड़ी बहन ने छोटी बहन को पसंदीदा चैनल नहीं देखने दिया तो दोनों बहनों के बीच झगड़ा हो गया. इसके बाद गुस्से में आकर छोटी बहन ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. फांसी लगाने वाली लड़की की पहचान 10 वर्षीय सोनाली आनंद नरोटे के रूप में हुई है, जो बोडेना तालुका कोरची की रहने वाली है. गुरुवार की सुबह संध्या नरोटे (12), सोनाली (10) और उनका भाई सौरभ (8) टीवी देख रहे थे.

इसी दौरान सोनाली को अपना पसंदीदा चैनल देखने का मन हुआ. हालांकि, उसकी बड़ी बहन संध्या ने उसे पसंदीदा चैनल नहीं देखने दिया. संध्या ने सोनाली के हाथ से टीवी का रिमोट ले लिया, जिसके बाद दोनों बहनों के बीच बहस हुई. इसके बाद गुस्से में आकर सोनाली ने घर के पीछे एक पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक सोनाली, संध्या और भाई सौरभ गोंदिया जिले के कोंकणा (खोबा) में एक निजी आश्रम स्कूल में पढ़ते थे. गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने के कारण, तीनों भाई-बहन अपने घर आए थे.

सबसे छोटा भाई शिवम अपनी मां के साथ अपने गांव बोड़ेना में रह रहा था. चूंकि उसके पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थे, इसलिए उसकी मां चारों बच्चों की देखभाल कर रही थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन कोरची के पुलिस निरीक्षक शैलेश ठाकरे और उप पुलिस निरीक्षक देशमुख और एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने की टीम ने पंचनामा किया और शव को परीक्षण के लिए ग्रामीण अस्पताल कोरची ले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

About NW-Editor

Check Also

महाराष्ट्र: महिला अधिकारी ने पति पर लगाए बेडरूम-बाथरूम में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप, मानसिक प्रताड़ना की भी शिकायत

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र से एक काफी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *