फतेहपुर। स्व० वीर बहादुर वर्मा एवं स्व० श्रीमति लीला तिवारी पूर्व सभासद सिविल लाइन की पुण्य स्मृति पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाजपा इलेवन्स और नगर पालिका सभासद इलेवन्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें भाजपा इलेवन्स की मुखलाल पाल और सभासद इलेवन्स की अतीश पासवान ने कप्तानी की। जिसमें नगर पालिका सभासद इलेवन्स ने आशीष की 22 गेंद में 47 रनो की पारी के साथ 124 रन बनाकर भाजपा इलेवन्स को 13 रन से शिकस्त दी। मैन ऑफ द मैच आशीष को मिला। भाजपा इलेवन्स की तरफ से रजत ने 27 गेंद में 47 रन बनाये। रिंकू लोहारी जिला पंचायत सदस्य और अमित त्रिवेदी अध्यक्ष ट्रक एसोसियशन द्वारा विजेता टीम को पुरूस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका में आशुतोष पाल एवं उत्कर्ष श्रीवास्तव रहें। मैच के दौरान मुखलाल पाल, विनय तिवारी, अतीश पासवान, शादाब अहमद, संजय श्रीवास्तव, रितिक पाल, विक्रम चंदेल, अभिषेक शुक्ला, पवन द्विवेदी पुष्पराज पटेल, संजय पाण्डेय, सैंकी नागर, संतोष पटेल, विपिन तिवारी, सूर्यप्रकाश मिश्रा, सूरज सिंह रहें। कमेंट्री पुष्पराज पटेल द्वारा की गयी।
