मांगो को लेकर सभासदो ने ईओ को दिया ज्ञापन

 

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के सभासद मोहम्मद आरिफ गुड्डा के नेतृत्व में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान मोहम्मद आरिफ गुड्डा ने साफ लफ्जों में कह दिया की नगर पालिका में असेसमेंट में जो कार्रवाई हो रही है उसमें खतौनी की मांग की जा रही है जिसका कोई औचित्य नहीं है, इसके साथी ईदगाह रोड त्यौहार के पूर्व बनना चाहिए था वह क्यों नहीं बनाई गई। कालकन रोड जिसमें सिद्ध पीठ कालकन मंदिर का स्थान है बारिश के कारण जल भराव है नाली ऊंची है सड़के नीचे हैं ऐसी स्थिति में जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्वाला गंज वार्ड में तालाब का सुंदरीकरण हेतु प्रस्ताव दिया गया किंतु अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। नालों की सफाई जो कराई जा रही है वह ठीक प्रकार से नहीं कराई गई, अभी भी नालों में सिल्ट भरा हुआ है इसके साथी ग्राम समाज विभाग लिपिक द्वारा मानचित्र पास होने के लिए उक्त विभाग के लिपिक से रिपोर्ट न लेकर अन्य लिपिक की रिपोर्ट ली जाती है। इन लोगों ने कहा कि एक हफ्ते का समय दिया जा रहा है अगर नगर पालिका प्रशासन इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता तो नगर पालिका के अध्यक्ष के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर सभासद राधानगर अरुण यादव, विवेक यादव, मोहम्मद इस्माइल, नेहा पवन द्विवेदी, रीता पटेल सहित अन्य सभासद मौजूद रहे। वही अधिशाषी अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि ज्ञापन उन्हें मिला है जो भी समस्याएं हैं उनको जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

About NW-Editor

Check Also

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना

खिल गये किसानों के चेहरे, जलभराव बना मुसीबत – बारिश से मार्गो पर हुए जलभराव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *