-पुराने माल, वाहन, मालखाना, शौचालय, पेयजल व्यवस्था तथा शस्त्रागार का किया गया सूक्ष्म परीक्षण
बांदा। शनिवार को सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा सुश्री मेविस टॉक द्वारा थाना कोतवाली देहात का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वारा संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया गया।
*निरीक्षण के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जाँच की गई—*
• थाना परिसर में रखे पुराने माल/अभिलेखों का निरीक्षण
• पुलिस कर्मियों के आवास/बैरक की स्थिति
• थाना परिसर में खड़े सरकारी वाहनों की दशा और उपयोगिता
• मालखाना एवं उसमें दर्ज सामग्री के संधारण
• शौचालयों की स्वच्छता व नियमित रख-रखाव
• पेयजल व्यवस्था की उपलब्धता व कार्यशीलता
• शस्त्रागार एवं हथियारों/कारतूसों के रख-रखाव का परीक्षण
इसके अतिरिक्त सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली देहात में संचालित *मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण* किया गया तथा केंद्र में महिला सुरक्षा, परामर्श सेवा व शिकायत निस्तारण से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
News Wani
