Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है. ज्योति के अकाउंट पर विजिट करने पर ‘क्षमा करें ये पेज उपलब्ध नहीं है’ लिखा आ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने अपने वीडियोज के जरिए कई जरूरी जानकारियों पाकिस्तान के साथ शेयर की हैं, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया है. इस केस में कई और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के शामिल होने का शक है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
ज्योति के इंस्टा अकाउंट ‘ट्रैवल विद जो’ को खोलने पर अकाउंट सस्पेंड दिख रहा है. ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उससे लंबी पूछताछ की जा रही है. ज्योति मल्होत्रा कई विदेश यात्रा और आलीशान होटलों में रुकती थी, जो स्पॉन्सर्ड होता था. जांच एजेंसियां ने जो रिकॉर्ड खंगाला है उसमें सामने आया है कि उसकी इनकम से ज्यादा उसके खर्चे थे.
हिसार के पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
ज्योति मल्होत्रा तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है. उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इससे जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं. वह करीब 12 दिनों तक पाकिस्तान में रही थी. पहलगाम हमले के बाद वह लाइव आई थी और हंसती हुई नजर आई. इस मामले में हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन ने मीडिया को बताया कि आधुनिक युद्ध अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंट सोशल मीडिया पर प्रभावशाली लोगों को भर्ती कर अपने प्रचार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर ज्योति को न्यू अग्रसेन कॉलोनी, हिसार से गिरफ्तार किया गया. ज्योति कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन की यात्रा कर चुकी थी. वह पाकिस्तानी ऑपरेटिव के संपर्क में थी.
ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स
पुलिस के अनुसार, ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर उसके 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं. जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है.