Breaking News

राजकीय मेडिकल कॉलेज का डीएम ने किया निरीक्षण

– प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए
राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण करते डीएम रविन्द्र सिंह।
फतेहपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। महाविद्यालय में ओटी फ्लोर चतुर्थ तल, सीएसएसडी, लॉड्री, किचन एवं आडीटोरियम का का जायजा लिया। साथ ही मोर्चरी से संबंधित भूमि का निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र की स्थापना अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाँव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में ही की गयी है उसका भी निरीक्षण किया। दिव्याशा केन्द्र का शुभारम्भ माह अक्टूबर में किया गया है। प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र का संचालन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा किया जा रहा है। अब तक लगभग 500 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों से लाभान्वित कराया जा चुका है। इसके साथ ही भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निलगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा आसरा सेन्टर शाहजहानपुर चैडगरा, फतेहपुर में संचालित किया जा रहा है। जिसके द्वारा यदि किसी दिव्यांगजन या वरिष्ठजन को दिये गये कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण टूट जाते है उनकी मरम्मत की आवश्यकता होने पर आसरा सेन्टर में उपस्थित होकर आपने उपकरणों की मरम्मत करायी जा सकती है। डीएम ने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री दिव्याशा केन्द्र का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जाये, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों से लाभान्वित कराया जा सके। इस मौके पर निरीक्षण के समय प्रधानाचार्य, चिकित्सा महाविद्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक एवं स्थानिक अभियन्ता, लेखाकर आदि उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने की जनसुनवाई

– 31 प्रार्थना पत्र आए, शिकायतों का ससमय निस्तारण करने के निर्देश जनसुनवाई करतीं राज्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *