Breaking News

DM ने जारी किया आदेश, 9वीं से 12वीं क्लास तक सुबह 10 बजे से खुलेंगे

क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। लखनऊ के जिला अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान 8 से 12 तक वाले स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे। उन्होंने आदेश में कहा है कि सभी तरह के स्कूल 10 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इस दौरान अगर कोई स्कूल आदेश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। ठंड को देखते हुए यह आदेश दिया गया है।

डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि जो स्कूल खुलेंगे वहां ठंड से बचाव से पूरे इंतजाम होने चाहिए। इसमें हीटर से लेकर बाकी सुविधाओं का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ही स्कूल में पढ़ाई हो सकती है। उस दौरान सभी तरह के मानक को पूरा करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हो सके तो स्कूल में कक्षाएं ऑन लाइन के माध्यम से किया जाए तो बेहतर होगा। कहीं किसी तरह की समस्या होने पर www.lucknow.nic.com पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

About NW-Editor

Check Also

बच्चों की पढ़ाई नहीं बनेगी कमाई: निजी स्कूलों पर होगी कार्रवाई

  फर्रुखाबाद/लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने के बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी थमने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *