फतेहपुर। मुख्यमंत्री जिनके प्राथमिकता वाले विकास कार्याे एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने शासन की विकासपरक, लाभार्थीपरक, जनकल्याणकारी योजनाओं, निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग एवं चरणबद्ध तरीके से ससमय पूरा कराए। उन्होंने कहा कि जिन विभागो की परियोजनाओं में निर्माण कार्य चल रहे है, का विभागीय अधिकारी व कार्यदायी संस्था समयदृसमय पर निरीक्षण करते रहे एवं संबंधित कार्यदायी संस्थाये अपने निर्माण कार्य की भैतिक/वित्तीय के प्रगति की अद्यतन स्थिति सम्बंधित पोर्टल पर समय से सही अपडेट कराये। सीएम-डैश बोर्ड की जो रिपोर्ट फीड किया जाना है ससमय फीड कराया जाय, साथ ही यदि त्रुटि हो गई है तो संबंधित अधिकारी अपने मुख्यालय से समन्वय बनाते हुए सही कराए। उन्होंने दशमोत्तर एवं पूर्वदशम छात्रवृत्ति के आवेदन लंबित है को जल्द से जल्द जनपद स्तरीय समिति से निस्तारित कराते हुए प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के कार्य मनरेगा से होने है का प्रस्ताव बनाकर डीसी मनरेगा को उपलब्ध कराए। उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि फैमिली आईडी बनवाने के कार्य में तेजी लाए के लिए विकास खंड स्तर पर नियमित समीक्षा करे और कार्य में निगरानी बनाए रखे। बैठक में अधिशाषी अभियंता निचली गंगा नहर के प्रतिनिधि द्वारा गाजीपुर में निर्माण कार्य की प्रगति की अद्यतन स्थिति की सही जानकारी नहीं देने पर अधिशाषी अभियंता निचली गंगा नहर से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, प्रचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशाषी अभियंता आरईएस, सहित कार्यदाई संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
