उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर हर दिन बढ़ रही है. आज राजधानी लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, इटावा और प्रयागराज में सुबह 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.इससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20, 21 और 22 नवंबर को कोहरा पड़ने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में सुबह-शाम ठंड और दिन में तापमान हल्का चढ़ा रहेगा.बात करें राजधानी लखनऊ के आज के मौसम की तो सुबह-शाम ठंड महसूस होगी. मगर, दोपहर में तापमान सुबह की अपेक्षा ज्यादा रहेगा. सुबह धुंध पड़ सकती है. इस दौरान तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 8 बजे के बाद ये तापमान बढ़कर 22 से 30 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. शाम तक तापमान धीरे-धीरे नीचे आएगा, जो कि रात में 19 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.कानपुर में सुबह-शाम ठंड का अहसास होगा. दिन में सुबह की अपेक्षा तापमान हाई रहेगा. दोपहर तक ये तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. शाम के बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की जाएगी जो कि रात में करीब 19 से 20 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं, वाराणसी में दिन में हल्की गर्मी का अहसास होगा. मगर, सुबह-शाम ठंड महसूस होगी.वाराणसी में रात का तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. दोपहर तक तापमान बढ़कर 27 से 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो कि शाम होते-होते गिरकर रात में 17 से 19 डिग्री तक पहुंच जाएगा. बात करें बुंदेलखंड की यहां ठंडी सुबह-रात और दिन में पारा थोड़ा हाई रहेगा. इस क्षेत्र में सुबह बेहद ठंड होगी. तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

News Wani