फतेहपुर। महर्षि विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल फतेहपुर में कक्षा प्री नर्सरी से नवमी तक के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें 400 से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रातः काल से ही विद्यालय परिसर में अभिभावकों की भारी भीड़ जमा हो गयी। वह अपने पाल्य के प्रवेश हेतु उत्सुक दिख रहे थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में किसी कारण वश जो अभ्यर्थी प्रतिभाग नही कर पाये उन्हें एक अवसर और दिया जायेगा। प्रत्येक कक्षा में उपलब्ध संख्या के सापेक्ष प्रवेश दिये जायेंगें। जो परीक्षार्थी मेरिट लिस्ट में आएंगे उन्हें एक अप्रैल तक प्रवेश लेना संभव हो सकेगा। प्रवेश के समय परीक्षार्थी अपने साथ मूल अंकपत्र आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र मूल या औपबन्धिक स्थानान्तरण प्रमाण पत्र अवश्य प्रस्तुत करेगें। उन्होंने कहा कि इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम सायं 4 बजे तक घोषित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थी द्वारा दिये गये रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर सूचना प्रेषित की जायेगी। बच्चे के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों का आह्वान किया कि अपने व्यस्त समय से बच्चों के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें। जिससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके तथा भविष्य में अच्छे नागरिक के रूप में अपना योगदान दे सकें। अभिभावकों के सहयोग से ही यह सम्भव है।
