Breaking News

बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास में मददगार होगा द फन हाउस

– बाकरगंज के समीप पुनः साफ्ट खेलकूद पार्क का हुआ उद्घाटन

फतेहपुर। शहर के बाकरगंज स्थित बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए द फन हाउस जिले के प्रथम ट्रैंपोपोलाइन और सॉफ्ट खेलकूद पार्क का पुनः शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित डायरेक्टर आईटीओटी दीपक सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में दीपक सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने नव प्रतिष्ठान को प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। श्री सिंह ने शहर में इस तरह का सेंटर खोलने के लिए सेंटर के डॉयरेक्टर मो. अमजद व जरीना अंजुम को बधाई दी। कहा कि आज कल के समय जहां बच्चे छोटी उम्र से ही मोबाइल फोन की वजह से खेलना भूलते जा रहे हैं और तरह तरह की बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं। ऐसे में द फन हाउस का शहर में खुलना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस तरह के सेंटर बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में मददगार साबित होंगे। फन हाउस के पुनः उद्घाटन में बताया कि अब फन हाउस में न केवल बच्चे बल्कि बच्चों के अभिभावकों के लिए भी अनेक प्रकार की मनोरंजन गेम्स और एक्टिविटीज हैं। फन हाउस ने गेम्स और प्ले एरिया के साथ-साथ कैफेटेरिया का भी उद्घाटन कर बताया कि अब बच्चों की बर्थडे पार्टी के लिए डाइनिंग एरिया भी उपलब्ध है। इस अवसर पर रंजना सिंह, धर्मेंद्र भदौरिया, संग्राम सिंह, मो. अमजद भी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

गोवर्धन पूजा के साथ बाललीला का हुआ वर्णन

विजयीपुर, फतेहपुर। विजयीपुर कस्बा स्थित मां शीतला धाम शक्ति पीठ मंदिर परिसर में चल रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *