फतेहपुर। शहर के राधानगर थाने में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में राधानगर थाने का घेराव किया गया। इस दौरान हेमलता पटेल ने सीओ सिटी और थाना प्रभारी से बेबाकी से बात करते हुए कहा की अस्ती के रहने वाले रामकुमार पुत्र रामजीत की पुत्री रोशनी को ससुरालजनों ने बेरहमी से हत्या कर दी जिसका मुकदमा राधा नगर थाने में दर्ज है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा अभियुक्त पैसे वाले हैं इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है।गुलाबी गैंग की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कहा कि अगर जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो गुलाबी गैंग सड़कों पर उतर कर दोबारा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। इस दौरान सीओ सिटी व राधानगर कोतवाली प्रभारी ने कहा की एक भी आरोपी बच नहीं पाएगा दोषियों को सजा मिलेगी और सलाखों के पीछे होंगे। इस अवसर पर मृतिका रोशनी की मां रेखा देवी सहित गुलाबी गैंग की बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
