फतेहपुर। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार का धरना नहर कॉलोनी में 204 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान राष्ट्रीय संरक्षक सूरजदीन विष्वकर्मा की अध्यक्षता में संगठन के जिलाध्यक्ष अमृतलाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ठगी पीड़ित परिवार के लोग संत भेस धारण करके भगवा वस्त्र पहनकर अपनी आवाज बुलंद किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा कि जब तक अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा वापस नहीं ले लेंगे और इन ठग कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करवा देंगे तब तक यह धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाएं भी मौजूद रही। इन लोगों का कहना था की लगातार धरना जारी है लेकिन ठग कंपनी के खिलाफ हुई एफआईआर में जो विवेचना होती है उनमें बचाने का काम किया जाता हैं जो न्याय हित में नहीं है इन लोगों ने आरोप लगाया की इसीलिए पुलिस प्रशासन से जनता का भरोसा उठ रहा है। इस दौरान फर्जी कंपनियों को बंद कराकर जिले की भोली भाली जनता को ठगने से बचने की मांग किया। साथी पुलिस द्वारा निर्दाेष एजेंट एवं निवेशकों का उत्पीड़न बंद किए जाने की भी मांग किया। ज्ञापन देने वालों में रेखा देवी पासवान, राकेश कुमार साहू, महेश कुमार, विनोद कुमार मौर्य, सतीश कुमार, सुनील कुमार, रामप्यारी, बिंदा प्रसाद, जगमोहन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
