परीक्षार्थियों को समय प्रबंधन व मन भय दूर करने हेतु प्रयास

खागा, फतेहपुर। विगत कई वर्षाे से ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के होने वाली बोर्ड परीक्षार्थियों को समय प्रबंधन एवं मन के भ्रम को दूर करने का प्रयास लगातार जारी है। मोटीवेशनल स्पीकर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2018 से लगातार जनपद के बोर्ड परीक्षार्थियों को समय प्रबंधन एवं मन के भय को दूर कराने हेतु मेरे द्वारा प्रयास निरंतर चला आ रहा है और उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षार्थी इसे पर्व के समान मनाएं, बोर्ड परीक्षा से पहले का जो समय है उस समय का इस्तेमाल केवल अपने लिए करें। ऐसी कोई भी आदतें जो कि बोर्ड परीक्षा के समय को व्यर्थ करती हो चाहे वह सोशल मीडिया हो या पसंदीदा टेलीविजन शो हो उन सभी को जब तक बोर्ड परीक्षा नही हो जाता है। तब तक उन सब को ड्राप करदे। जिससे वह अधिक से अधिक समय अपनी किताबों और अपने आपको दें सके और दूसरे ट्राफिक पर जोकि समय प्रबंधन है जो 3 घंटे 15 मिनट का समय विद्यार्थियो को जो मिलता है। उसमें से 5 मिनट में सारे विद्यार्थी उस प्रश्न पत्र को पढ़ें और उस समय को 2 घंटे 30 मिनट में हल करें। शेष का जो समय बचता है। उसमें अपनी कांपी का स्वत मूल्यांकन करें। जो कि कही पर जो भी कमी रह जाती है उसको समय रहते सुधार किया जा सके। जिससे हमारे बेहतर अंक आ सकें। अपेक्षाएं उनके माता-पिता और सभी शुभचिंतकों की होती है जिससे विद्यालय और जनपद फतेहपुर का नाम प्रदेश के टांप टेन की सूची में सम्मिलित हो। खागा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोहेल्लापुर, रामगोपाल त्रिपाठी इंटर कॉलेज विजयीपुर, अग्रहरि इंटर कालेज मुबारकपुर गेरिया धाता, डीएसपी इंटर कालेज मुबारकपुर धाता, ठाकुर राधेश्याम सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उकाथू धाता ममता सिंह इंटर कालेज हरदो खागा आदि विद्यालय के छात्रों को मोटीवेट कर जागरूक किया गया।

About NW-Editor

Check Also

13 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह महायज्ञ के बांटे निमंत्रण

– श्री दोसर वैश्य बाल गोपाल मंडल कानपुर के सामूहिक विवाह महायज्ञ में जनपद से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *