Tuesday , July 29 2025
Breaking News

बहू की हत्या के बाद ससुर की खुदकुशी! शाहजहांपुर की दिल दहला देने वाली वारदात

 

यूपी के शाहजहांपुर जनपद में ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी. चर्चा है कि अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या की गई है. घटना के बाद आरोपी ससुर ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना थाना कांट क्षेत्र के कुर्रिया गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले राजपाल ने बुधवार की सुबह कुल्हाड़ी से अपनी बहू सुमित्रा पर हमला कर दिया. ससुर ने बहू पर कुल्हाड़ी से कई ताबड़तोड़ वार किए और उसकी गला काट कर निर्मम हत्या कर दी.

चर्चा है कि आरोपी ससुर अपनी बहू सुमित्रा पर शक करता था, जिसके चलते यह हत्या की गई है. महिला का पति हापुड़ में ट्रक ड्राइवर है जो ज्यादातर घर के बाहर रहता है. घटना को अजांम देने के बाद से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने पड़ताल शुरू की. बहू की हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर राजपाल ने गांव से दूर आम के बाग में आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने बहू और ससुर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी का कहना है कि बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने आत्महत्या की है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

About NW-Editor

Check Also

वाटर पार्क में तीन फीट पानी में डूबा शाहिद, लाश देख बिलख उठे परिजन

  शाहजहांपुर: रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में बड़ा हादसा हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *