उत्तर प्रदेश के झांसी से रोंगटे खड़े कर देने वाली दुखद घटना सामने आई है. यहां एक मकान की छत पर हाईटेंशन लाइन से करंट फैल गया. इसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग आ गए. तीनों की इस हादसे में झुलसने से मौत हो गई. मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है.
मृतकों में 26 वर्षीय प्रवीण, उनकी 45 वर्षीय मां रंजना और 75 वर्षीय नानी विमला शामिल हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
News Wani
