जनसेवा केंद्र पर बदमाशों ने किया हमला, दुकानदार घायल — इलाके में फैली दहशत

कासगंज: जिले में जनसेवा केंद्र पर मंगलवार को दो दर्जन से अधिक बदमाश हथियारों के साथ घुस गए और तोड़फोड़, लूट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदार ने आत्मरक्षा के लिए असलहा से फायर किया, लेकिन गोली सही निशाने पर नहीं लगी। इसके बाद बदमाशों ने दुकानदार को पीटकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में तनाव फैल गया और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने और सहयोग करने की अपील की।विशेषज्ञों का कहना है कि इस घटना ने कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन ने इसे गंभीर मामला मानते हुए इलाके में निगरानी बढ़ाई है।

About NW-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *