फतेहपुर । एनसीसी कैडेट द्वारा किया गया वृक्षारोपण । छात्रों ने पर्यावरण को बचाने के लिए वह धरती को हरा भरा बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया आपको बताना लाजिमी होगा कि छात्र व युवा हमारे देश का भविष्य है जब यह जागरूक होता है तब अच्छा लगता है क्योंकि वही छात्र आने वाले समय में देश को भविष्य है और उनके द्वारा किए जा रहे ऐसे कार्यों की सराहना की जाती है। एनसीसी छात्रों ने बताया कि यू हमारा उद्देश्य धरती को हरा भरा बनाना है वर्तमान में आ रहे ऑक्सीजन की समस्या के बृहद रूप से वृक्षारोपण करना है जिसमें धरती पर आ रही ऑक्सीजन की समस्याएं व विलुप्त हो रहे वनो को दोबारा से हरा भरा बनाया जा सके। इस अवसर पर कर्नल बृजेश पठानिया ,लेफ्टिनेंट रोहित दत्त, वैभव श्रीवास्तव, अनामिका कुमारी आदि छात्र मौजूद रहे।
Check Also
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवती का शव
फतेहपुर। खागा कोतवाली अंतर्गत बुदवन गाँव के जंगल में महन्ना ऊसर के मशरूम प्लांट में …