– अपराध समीक्षा गोष्ठी में कप्तान ने अधीनस्थों के कसे पेंच
-अपराध समीक्षा गोष्ठी में भाग लेते एसपी व एएसपी।
फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी में शासन के निर्देशों का सख्ती से पालन, अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने पर विस्तृत चर्चा हुई। एसपी ने सभी अधिकारियों को अवैध शराब के निष्कर्षण और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं से जुड़े अपराधों और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुंडा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट और हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई तेज करने के साथ-साथ वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया गया। लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। रात्रि गश्त बढ़ाने, थाना क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों की सूची अपडेट रखने, जेल से छूटकर आए अपराधियों का नियमित सत्यापन करने और उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा गया। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। ऑपरेशन क्लीन के तहत जब्त माल के निस्तारण को प्राथमिकता देने के साथ ही अवैध खनन, ओवरलोडिंग और बिना दस्तावेज परिवहन करने वाले वाहनों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स को लगातार अभियान चलाने को कहा गया। यातायात माह (नवंबर) के जागरूकता अभियान के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश भी दिए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं विभिन्न शाखाओं के प्रभारी उपस्थित रहे।

News Wani