राजद नेता और महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई बड़े चुनावी वादे किए। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनने के बाद माई बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को ₹30 हजार दिया जाएगा। तेजस्वी ने कहा- मकर संक्रांति के दिन, 14 जनवरी को, पूरे साल भर का ₹30 हजार महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे। महिलाओं को 5 साल के दौरान कुल डेढ़ लाख मिलेंगे। तेजस्वी ने कहा कि राज्य की जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और उन्हें ₹30,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। बिहार विधानसभा के पहले चरण के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
इस बीच, चुनाव आयोग ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के ‘वोट ना देने दें’ बयान पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा।। दरअसल सोमवार को ललन सिंह ने गिरफ्तार और मोकाका से उम्मीदवार अनंत सिंह के लिए रैली और रोड शो किया। ललन सिंह ने कहा, “यहां कुछ नेता है जिनको चुनाव के दिन निकलने मत दीजिएगा। घर में ही बंद कर दीजिएगा। जब हाथ-पैर जोड़ें तो कहिएगा हमारे साथ चलकर वोट दीजिए और घर में बैठिए।” इस स्पीच के बाद RJD ने आरोप लगाया कि ललन सिंह गरीबों को वोट डालने से रोक रहे हैं। JDU ने इस आरोप को गलत बताया। इसके बाद चुनाव आयोग (EC) में शिकायत की गई। इस पर EC ने ललन सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा।
News Wani
