बांदा। प्रथम दिवस में कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शिवेन्द्र कुमार जी द्वारा किया गया। बच्चों ने पूल पार्टी समेत अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपना हुनर दिखाया। छोटे बच्चों ने पानी में मौज मस्ती कर वाटर रोलर, पूल पार्टी, पैडल बोट का लुफ्त उठाया। सीनियर छात्र/छात्राओं ने अर्चारी , बर्मा व्रिज,वी शेपव्रिज , फुटबॉल को अत्यधिक पसंद किया वही अभिभावक वर्ग भी अपने हुनर को प्रदर्शित करने में पीछे नहीं रहे , उन्होंने भी आर्चरी में अपने हाथों का जादू दिखा कर अपना बचपन फिर से दोहराया । विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा जी ने बताया कि समर कैंप बच्चों को उनके हुनर को निखारने का अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष माननीय श्री शिवशरण कुशवाहा जी ने बताया कि गर्मियों में हमें समर कैंप को क्यों आयोजित करना चाहिए । उन्होंने बताया कि “समर कैंप ज्ञान का महाकुंभ है”। खेल-खेल में सीखने की गतिविधियाँ बढ़ने में मदद करती हैं। खेल बच्चे के विकास के सभी पहलुओं को बढ़ावा देते हैं, जैसे कि संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास. वे बच्चों को नई चीजें सीखने, अन्वेषण करने और अपनी दुनिया को समझने में मदद करते हैं
विद्यालय के सभी शिक्षकगण का भरपूर योगदान रहा |