Breaking News

वीरांगना अवंती बाई प्रगतिशील महिला मोर्चा का हुआ गठन

बांदा। आज दिनांक 20 मार्च को राजपूत भवन नरैनी रोड बांदा में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी जी का बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाया गया गया जिसमें मुख्य अतिथि माधुरी राजपूत रही अध्यक्षता प्रतिमा राजपूत ने किया कार्यक्रम का संचालन सुधा राजपूत ने किया कार्यक्रम में रानी सिंगरौल ने रानी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में सुमन राजपूत ने सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया,प्रतिमा, रेनू राजपूत ,महालक्ष्मी राजपूत, मीना राजपूत लक्ष्मी राजपूत रानी, आरती प्रिंसी , सपना राजपूत अंशिका राजपूत दीक्षा आदि मौजूद रहीं आज बलिदान दिवस पर वीरांगना अवंती बाई प्रगतिशील महिला मोर्चा का गठन किया गया जिसमें प्रबुद्ध वर्ग के सम्मानित बी एल इंजीनियर जी राम लखन एडवोकेट जी श्याम सुंदर एडवोकेट , श्री रामसिपाही शिक्षक, रामसिंह इंस्पेक्टर जी ने उपस्थित होकर सभी महिलाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी महिला संगठन बनने पर प्रसन्नता व्यक्त की और संगठन की अग्रिम सफलता के लिए आशीर्वाद दिया।

About NW-Editor

Check Also

साडी बालू खदान खंड संख्या 77 का अवैध खनन/परिवहन बटोर रहा सुर्खियां

  -खांन के आगे नतमस्तक खान अधिकारी बांदा। साडी में संचालित बालू खदान खंड संख्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *