बांदा। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने दुर्घटनाएं कम करने को लेकर चलाएं जाने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज महाराणा प्रताप चौराहे पर यातायात प्रभारी अनूप कुमार दुबे के द्वारा बिना हेलमेट लगाए, ट्रिपल सवारी , मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे वाहन चालकों का चेकिंग करते हुए नियमों की जानकारी दी एवं नियम का पालन ना करने वालों पर चालानी कार्यवाही की और नाबालिको को वाहन ना चलाने की हिदायत देते हुए दोबारा वाहन ना चलाने के लिए प्रेरित किया। वहीं ई रिक्शा चला रहे नाबालिगो को शक्त हिदायत दी गई। वही बांदा जनपद के डाइट में 18 मार्च 2025 को एक यातायात प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें बांदा जनपद के शिक्षकों को यातायात प्रभारी अनूप दुबे के द्वारा यातायात के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिससे सभी विद्यालयों में शिक्षक बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रेरित करें और हेलमेट,शीट बेल्ट का उपयोग करें। चेकिंग टीम में मुख्य आरक्षी प्रदीप बाजपेई, बालेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र, प्रशांत आदि मौजूद रहें।
