बांदा। आज विश्व गौरैया दिवस के शुभ अवसर पर समाजवादी पार्टी की कद्दावर नेता और गरीबों की आवाज नीलम गुप्ता जो समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव महिला सभा है गौरैया दिवस में अपनी और समाज की भूमिका तय करते हुए समाज को संदेश दिया उन्होंने कहा इन चिड़ियों को बचाने का हम लोगों का अंतिम प्रयास हो सकता है वो पत्रकारों से रुबरु हो रही थी उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सभी लोगों को अपने अपने घरों में गौरैया को संरक्षण देने की जरूरत है अगर हम सभी लोग पक्षियों के लिए आगे नहीं आए तो इसकी चहचहाहट से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे ।नीलम ने समाज से आवाहन किया कि सभी लोगों दृढ़ संकल्पित हो कर इस कम को आगे बढ़ाएं और घोंसलों का निर्माण करे ,घर में पड़ी वस्तुएं जिन्हें हम बेकार समझते है वो चिड़ियों का घर बन सकते है ,प्रत्येक व्यक्ति का उत्तरदायित्व है कि थोड़ा सा समय निकल कर इसमें अपना योगदान दे इसमें आपकी आत्मा ईश्वर दोनों को खुशी होगी।
